5 Best Personal Loan App: आज के बदलते परिवेश में आम आदमी को सभी घरेलू खर्चों को एक साथ और समय पर मैनेज करने के लिए एक सही और कम ब्याज और Lower प्रोसेसिंग फीस वाले लोन की आवश्यकता होती है तभी सबसे बेस्ट उपलब्ध Options के रूप में Instant Personal Loan Apps उभरकर सामने आती हैं लेकिन RBI से रजिस्टर्ड और सही व विश्वसनीयता वाले Apps का पता लगाना इमरजेंसी के समय में बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है परंतु अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे पांच Best Instant Personal Loan Apps जिनके द्वारा आप मिनटों में स्वीकृत लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको हर एक App को बारीकी से समझाते हैं।

1. Kissht Loan App : सबसे विश्वसनीय पर्सनल लोन App

Kissht App से Instant Personal Loan लेने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां आपको कुछ ही मिनटों के अंदर बिना Income Proof के एक अच्छा खासा लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है। Kissht App एक विश्वसनीय और RBI से रजिस्टर्ड App है जिसके द्वारा आपको इमरजेंसी में कम प्रोसेसिंग फीस पर एक शानदार लोन अमाउंट मिल जाता है। साथ ही Kissht App आपको लिए हुए पैसे को छोटी-छोटी EMI में लौटाने की अनुमति भी देता है। अगर आपका Cibil Score 700 से अधिक है और Debt to Income का Ratio भी सही है तो आप Kissht App के माध्यम से एक बड़े लोन अमाउंट के लिए आसानी से Approved हो जातें हैं। Kissht App अपनी Inhouse NBFC से ही नहीं बल्कि कई विश्वसनीय और कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाने वाली NBFCs के साथ Partnered है जिससे आप मिनटों में एक शानदार लोन अमाउंट के लिए Approved हो जाएंगे।

2. Moneyview Instant Personal Loan App : कम सिबिल स्कोर पर भी मिल जाएगा लोन

Moneyview Instant Personal Loan App भी RBI से Regulated जिससे आप 30 मिनटों के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अपने बैंक खाते में Approved लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं इस App में ब्याज दर भी कम है और सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपका सिबिल स्कोर थोड़ा सा खराब है तब भी Moneyview App आपको Instant Personal Loan उपलब्ध करवा रहीं हैं। यह App ₹ 10 लाख तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रहा है। 

चाहे आप Salaried Person हो या Self Employed, सभी अपनी जरूरतों के अनुसार Emergency के दौरान Moneyview App से मात्र कुछ ही मिनटों में लोन के लिए बहुत ही आसानी से Approved हो जाएंगे।

3. Kreditbee Instant Personal Loan App - कम और Low Salary वालों के लिए Flexi पर्सनल लोन

Kreditbee Instant Personal Loan App भी पर्सनल लोन के लिए भरोसेमंद विकल्प है और अगर आपकी सैलरी बहुत कम है या आपको सैलरी Cash में मिलती है तब भी आप Kreditbee App के अंदर उपलब्ध Flexi Personal Loan के माध्यम से एक लाख की लिमिट के लिए आसानी से Approved हो जातें हैं और मात्र कुछ ही घंटों में स्वीकृत लोन अमाउंट आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

सैलरी स्लिप और आफिस आइडी कार्ड के द्वारा आप Kreditbee App से दस लाख तक के लोन के लिए आसानी से Approved हो सकतें हैं। साथ ही अगर आप बिजनेस लोन और लोन Against प्रापर्टी की तलाश में है तो भी Kreditbee App आपको एक ही जगह पर सभी वित्तीय समस्याओं का समाधान उपलब्ध करवाता है।

4. Mpokket Personal Loan App: दस हजार तक की अप्रूव्ड लिमिट और पर्सनल लोन

अगर आप अपने सिबिल स्कोर को बढ़ाने और कम ब्याज दर में पर्सनल लोन की तलाश में है तो आपको Mpokket Personal Loan App जरुर चैक करना चाहिए। इस App के माध्यम से शुरूआत में ही आपको कुछ बेसिक डिटेल्स देने पर ₹10 हजार रुपए की एक शानदार अप्रूव्ड लिमिट मिल जाती है उसके बाद आपके Repayment Behaviour को  देखकर Mpokket App से आपको 50 हजार की लिमिट मात्र आपकी Salary Slip और पिछले छह महीनों के Bank Statement पर मिल जाती है।

अगर आप एक कालेज स्टूडेंट है और अपनी Cibil Score Building की जर्नी को शुरू करना चाहते हैं तो भी आप Mpokket App को जरूर अपनी लिस्ट में रख सकते हैं।

5. Branch Loan App : ₹1 लाख तक का लोन आसानी से वो भी Instantly

Branch Loan App मात्र आपकी कुछ बेसिक डिटेल्स के द्वारा आपको प्री अप्रूव्ड लिमिट उपलब्ध करवा देता है सबसे अच्छी बात Branch App की यह है कि यहां पर आपको बिना किसी Documents के लोन तुरंत Approved होने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

अगर आप सही और विश्वसनीय पर्सनल लोन की तलाश में है तो Branch App एक बेहतरीन App है जहां पर कम Processing Fees और सबसे Lowest Interest Rate पर आपको Personal Loan आसानी से मिल सकता है।

निष्कर्ष 

किसी भी Instant Personal Loan App से एक High Limit पर Approved होने के लिए NBFCs  विभिन्न कारकों को ध्यान देती है जिसमें आपकी सिबिल स्कोर रिपोर्ट और Repayment History के साथ ही आपकी वर्तमान सैलरी और Debt to Income Ratio को महत्वपूर्ण कारकों में शामिल किया जाता है साथ ही आपकी EMI भी इन्हीं मुख्य कारकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है। इसलिए अगर आप इमरजेंसी के दौरान किसी भी सुझाए गए Apps से पर्सनल लोन लेते हैं तो उस Amount की Terms & Conditions, Key Fact Statement और Sanction Letter को जरूर ध्यान से पढ़कर ही आगे की Process करनी चाहिए।

Disclaimer: इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य लोगों को सही और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध करवाना है। समयानुसार Loan Apps की  Conditions और EMI व Processing Fees का Structure बदलती रहती है इसलिए किसी भी सुझाए गए Instant Personal Loan Apps से लोन लेने से पूर्व उस ऐप की सभी जानकारी उनकी अधिकारिक वेबसाइट व उपलब्ध फोन नंबरों के माध्यम से संपर्क करके पूर्व में ही जान लें।